Coustom Parmalink kya Hai
आज हम बात करने वाले है की Custom Permalink क्या है आपने कभी देखा होगा आप जो अपने Blog पर पोस्ट लिखते है उसका लिंक बहुत बाडा होता है जो गूगल पे रैंक नहीं करता है लिंक इतना बड़ा होता है की Google इस पे धयान नहीं देता है जिससे Hamara post कभी Rank नहीं करता है इसलिए custom permalink आपके blog post की seo के लिए बहुत जरूरी होता है, इसलिए आप जब भी new post लिखे तो अपने post का custom permalink करना न भूले| New Blog kaise banate hai
इसलिए आप जब भी पोस्ट लिखे तो custom permalink का उपयोग करते समय link को short रखे और custom permalink में अपने main keywords का इस्तेमाल करना न भूले| आप जब अपने पोस्ट का custom link करें तो हमेशा ध्यान रखे custom link में small a-z का उपयोग करें और space की जगह “ - ” का उपयोग करें और जितना हो सके link को short ही रखने की कोशिश करें।
Coustom Parmalink Blog Post Me Use Kyu Karna Chahiye
Custom parmalink Use करके हम अपने ब्लॉग पोस्ट की link को SEO friendly बना सकते है और link में मौजूद फालतू words को हटा सकते है ब्लॉग post link में केवल जरुरी kewords का उपयोग करे लेकिन post title से मिलता जुलता होना चाहिए नहीं तो google आपके post को rank नहीं करेगा
Blogger Blog पोस्ट में Custom Permalink कैसे Use करें
Step 1. सबसे पहले www.blogger.com पर click करिये और अपने blog में Long in करके new post पर click करिये|
Step 2. New post लिखते समय right side में दिए गए Links पर click करिये, जैसे की नीचे आप image में देख रहे होंगे|
Step 3. Links पर click करने के बाद आप देखेंगे की यहाँ पहले से ही automatic permalink पर mark है और जैसे की नीचे आप image में देख सकते है|
Step 4. अब आपको यहाँ Custom permalink पर mark करना है और उसके नीचे खाली Box में आपको अपने हिसाब से words डालनी है आप यहाँ अपने Title के maim keyworsd को लिखे और space की जगह “ – ” का use करें| फिर Done पर click करके save कर दे अच्छे से समझने के लिए नीचे image देखे|
अब आपके पोस्ट की link custom हो चुका है अब आप अपने पोस्ट की link को देखेंगे तो आपके domain के साथ पोस्ट की date होगी और उसमें आप जो words custom करके डाले थे वो होगा और last में html लगा होगा| बाकी के फालतू words अब नहीं होंगे|
कुछ लोग हमेशा सवाल करते है कि custom link के जरिये हम link में से date को नहीं हटा सकते है तो उनका सवाल बिल्कुल सही होता है पर मैं आपको बता दु की blogger पर बने blog post की link में से आप date को नहीं हटा सकते है ये blogger की तरफ से default होता है हाँ अगर आपका blog wordpress पर बना हो तो आप date को हटा सकते है। अगर आपके पास custom permalink से सम्बंधित कोई सवाल हो या blogger में custom permalink करने में कोई problem हो तो आप नीचे comment कर सकते है|
Step 4. अब आपको यहाँ Custom permalink पर mark करना है और उसके नीचे खाली Box में आपको अपने हिसाब से words डालनी है आप यहाँ अपने Title के maim keyworsd को लिखे और space की जगह “ – ” का use करें| फिर Done पर click करके save कर दे अच्छे से समझने के लिए नीचे image देखे|
कुछ लोग हमेशा सवाल करते है कि custom link के जरिये हम link में से date को नहीं हटा सकते है तो उनका सवाल बिल्कुल सही होता है पर मैं आपको बता दु की blogger पर बने blog post की link में से आप date को नहीं हटा सकते है ये blogger की तरफ से default होता है हाँ अगर आपका blog wordpress पर बना हो तो आप date को हटा सकते है। अगर आपके पास custom permalink से सम्बंधित कोई सवाल हो या blogger में custom permalink करने में कोई problem हो तो आप नीचे comment कर सकते है|