Blog/website me new post kaise kare
अगर आपने अभी एक New Blog बनाया है और आपको blog में post ठीक से नहीं करने आ रहा हो तो आप इस post को पूरी अच्छी तरह पढ़िए क्यों की इस post में blog me post kaise kare इसकी पूरी जानकारी दी गई है| अक्सर ऐसा होता है की नये blogger को blog post kaise kare इसकी जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वे अपने post को अच्छी तरह सजा नहीं पता है|
Blog/website me new post kaise kare
Blogger में post करने से पहले आपके पास एक blog होना चाहिए अगर अब तक आपने कोई blog या website नहीं बनाया है तो पहले Blog/Website बना ले| ऐसे तो blog में new post करने में कोई खास problem नहीं होती है फिर भी अगर आप और अच्छे से जान जायेंगे तो आपका ही फायदा होगा|
कई blogger को इसकी ठीक से जानकारी न होने के कारण वो blogger में दिए जाए options को जाने बिना ही post कर देते है, जिसके कारण उनका post ठीक से नहीं सजा होता है और सबसे बड़ी बात की उनके post का seo सही से नहीं हो पाता है जिस कारण उनका post google में ठीक से search नहीं हो पाता है| blog में new post करने के लिए नीचे दिए गए step follow करें|
Step 1. सबसे पहले www.blogger.com पर जाए और अपने blog में Log in करिये|
Step 2. अब New post पर click करिये| जैसा की image में आप नीचे देख रहे होंगे|
Step 3. New post पर click करने पर post करने के लिए dashboard open होगा यहाँ आपको बहुत सारे options मिलेंगे जैसा की नीचे आप image में देख रहे होंगे| मैं आपको इनमें दिए गए important options के बारे में बताउगा और उसका उपयोग कहा और कैसे करना है इसकी भी जानकारी दुँगा|
blog-me-new-post-kaise-kare
1. Post title:- यहाँ आप अपने post की title लिखे| Title छोटा और आकर्षित होने के साथ post में लिखे गए sentence से मिलता होना चाहिए और सबसे बड़ी बात उसमें main keywords का उपयोग होना चाहिए|
2. Post box:- इसमें अपना पूरा पोस्ट अच्छे से लिखे और उसका design करने के लिए ऊपर दिए गए options का उपयोग करें| ध्यान रहे आप जो भी पोस्ट लिखे उनके बारे में आपको अच्छा जानकारी होना चाहिए और आपका पोस्ट कम से कम 500 words में होना चाहिए।
3. Heading:- पोस्ट में heading देना बहुत जरूरी होता है क्यों की google में अगर कोई आपके post से related कुछ search करता है तो google आपके heading में दिए गए keywords को scan करता है इसलिए heading में main keywords का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है|और पोस्ट में उपयोग किये गए main keywords को bold कर के highlights कर दे इसके लिए ऊपर में B का option दिया गया है|
4. Link:- पोस्ट में अगर आप अपने किसी और पोस्ट की link add करना चाहते है तो इसके लिए link का option दिया गया है|आप एक पोस्ट में चार से पाँच Link का ही उपयोग करें और अपने पोस्ट से मिलता हुआ ही पोस्ट का link add करें|
5. Image:- इस option का उपयोग करके आप अपने पोस्ट में images लगा सकते है| लेकिन आपको ध्यान रहे पोस्ट से related images का ही इस्तिमाल करें|जैसे पोस्ट को अच्छे से समझाने के लिए image का उपयोग करें|
6. Labels:- इस options का उपयोग करके आप अपने पोस्ट में labels लगा सकते है| अगर आप mobile से related कई post publish किये हो और आप चाहते हो कि आपका सारा पोस्ट एक ही label में show हो तो आप mobile नाम से एक label बना सकते है और सारा पोस्ट को उस label में add कर सकते है|
7. Link custom:- यहाँ आप अपने पोस्ट का link custom कर सकते है| जो कि blog post के लिए बहुत जरूरी होता है blogger में post link custom automatic set होता है जिस कारण आप जब कोई पोस्ट लिखते हो तो उसका automatically link create हो जाता है|पर आपको यहाँ हमेशा custom link का उपयोग करना चाहिए|Custom Link क्या होता है और blog में Link Custom कैसे करते है इसकी जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़े
8. Search Description:- ये option भी आपके blog post के लिए बहुत जरूरी होता है यहाँ आपको अपने पोस्ट से related short description देनी होती है| लेकिन ये option आपके blog में enable नहीं होता है इस option का आपके blog में होना बहुत जरूरी होता है| इसे enable करने के लिए इस पोस्ट को पढ़े
9. Preview:- जब आप अच्छे से सारा पोस्ट लिख ले तो Publish करने से पहले preview पर click करके अपने पोस्ट को देख सकते है|
10. Publish:- preview देखने के बाद आप publish option पर click करके अपने पोस्ट को publish कर सकते है|
मुझे उम्मीद है की अब आपको मालूम हो गया होगा की blog में post कैसे लिखते है|अगर फिर भी आपको post लिखने में कोई problem हो रहा हो तो आप नीचे comment कर के मुझे से Help ले सकते है| मुझे आपकी मदद करने में खुशी होगी|